RTPS Bihar Service Plus – आय, जाति, निवास आवेदन करें और डाउनलोड करें

RTPS Bihar 2024 : RTPS (Right To Public Service) जिसे हिंदी में लोक सेवा का अधिकार अधिनियम या अधिकार सेवा अधिनियम भी कहा जाता हैं. यह कानून नागरिकों को एक निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी सरकारी सेवाओं को पाने का अधिकार देता हैं. आरटीपीएस अधिनियम के तहत आने वाले मुख्य सेवाओं में जाती, आय, आवासीय, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र एवं शिक्षा, स्वस्थ और कृषि से संबंधित विभिन्न सेवाएँ भी शामिल हैं.

बिहार राज्य का आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल क्या हैं? इस पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन जाती, आय, आवासीय एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों और सरकारी दस्तावेज़ के लिए आवेदन कैसे करते हैं? आरटीपीएस बिहार आवेदन स्थिति की जाँच कैसे करते हैं? प्रमाणपत्रों को डाउनलोड कैसे करते हैं? इसकी पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही RTPS Bihar Service Plus Portal की सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें.

बिहार आवासीय प्रमाणपत्र जाति प्रमाण पत्र बिहार
आय प्रमाण पत्र बिहार EWS Certificate Bihar Online Apply
नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बिहार आचरण प्रमाण पत्र बिहार

RTPS Bihar Portal क्या हैं?

Right To Public Service (RTPS) लोक सेवा का अधिकार के तहत एक e district mission mode project हैं. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सेवाओं एवं योजना सुविधाओं को नागरिकों को एक निश्चित निर्धारित समय सीमा के अंदर उनके घर तक पहुचाना हैं.

अब बिहार राज्य के सभी निवासी इस आरटीपीएस बिहार पोर्टल पर उपलब्ध सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों एवं अन्य विभिन्न सेवाओं का लाभ ऑनलाइन अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल या कम्पूटर के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं. या इसके लिए अपने पास के किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. आरटीपीएस अधिनियम के तहत आने वाले मुख्य सेवाओं में जाती, आय, आवासीय, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र एवं शिक्षा, स्वस्थ और कृषि से संबंधित विभिन्न सेवाएँ भी शामिल हैं.

RTPS Bihar Service Plus Portal Overview

Service Name Right To Public Service
Portal Name Service Plus
Service Status Running
Services List Caste/ Income/ Character/ Residential Certificate etc.
RTPS 1 Click Here
RTPS 2 Click Here
RTPS 3 Click Here
RTPS 4 Click Here
Contact

RTPS Bihar Application Links

यहाँ पर आरटीपीएस बिहार पोर्टल की उन सभी मुख्य सेवाओं के ऑफिसियल लिंक की लिस्ट दी गई हैं. जो ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे ज्यादा बार सर्च किए जाते हैं.

आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन

जाती प्रमाण पत्र का निर्गमन

आय प्रमाण पत्र का निर्गमन

अन्य सेवाएँ 

आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Step 01 – आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आप इस वेबसाइट पर अपने सुविधा अनुसार भाषा का भी चुनाव कर सकते हैं.

RTPS Bihar

Step 03 – होम पेज पर आपको नागरिक अनुभाग / Citizen Section में Register Yourself / खुद का पंजीकरण का विकल्प दिखाई देता हैं. उसे सेलेक्ट करें.

rtps bihar online

Step 04 – अब आपके सामने एक नई वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. यहाँ पर आपको “Sign up for MeriPehchaan” पर क्लिक करना हैं.

service plus bihar

Step 05 – अब अपना मोबाइल नम्बर को दर्ज करें. उसके बाद “Generate OTP” के आप्शन पर Click करें. फिर आपके मोबाइल नम्बर पर जो otp आया हैं. उसको दर्ज करें.

आरटीपीएस बिहार

Step 06 – अब आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर को भरकर आप जो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना चाहते हैं. उसको दर्ज करें और इसे याद रखें यही मोबाइल नम्बर, यूजर आईडी और पासवर्ड आपको लॉग इन करने के लिए चाहिए. फिर नीचे दिए गए चेक बॉक्स को चेक करके “verify” बटन पर क्लिक करना हैं. आप जैसे ही verify बटन पर क्लिक करते हैं. आपका यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाता हैं. अब आप इससे आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल के साथ भारत के सभी सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की वेबसाइट को लॉग इन कर सकते हैं.

आरटीपीएस

आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें?

Step 01 – आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आप इस वेबसाइट पर अपने सुविधा अनुसार भाषा का भी चुनाव कर सकते हैं.

आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन

Step 03 – होम पेज के मेनू में Login का आप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

सर्विस प्लस बिहार

Step 04 – जब आप login पर क्लीक करते हैं. तब आपके सामने एक पॉपअप ओपने होता हैं. यहाँ पर आप “लॉगइन के लिए आगे बढ़ें” बटन को क्लिक करें.

आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन

Step 05 – आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को सही से दर्ज करके चेक बॉक्स को चेक करके “Sign In” बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल पर लॉग इन हो जाते हैं. अब आप बिहार जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

service plus bihar rtps

प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

Step 01 – आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा.

Step 02 – होम पेज के मेनू में ऑनलाइन आवेदन का आप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

Step 03 – अब आप जिस प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करें.

Step 04 – अब आप किस स्तर का प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं. उस स्तर का चुनाव करें. जैसे – अंचल स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर या जिला स्तर पर.

Step 05 – प्रमाणपत्र के स्तर को सेलेक्ट करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरकर सबमिट कर दें.

Step 06 – अब आपके सामने आवेदन का एक रिसिप्ट रसीद ओपन हो जाता हैं. इस पर दी गई आवेदन संख्या की जरुरत आपको आवेदन को डाउनलोड करने के लिए और आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए चाहिए.

RTPS Bihar Application Status Check

Step 01 – RTPS Bihar Application Status (स्थिति) की जाँच करने के लिए सबसे पहले RTPS-2 बिहार पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – होम पेज पर ही आपको “नागरिक अनुभाग” का सेक्शन दिखाई देगा. “आवेदन की स्थति” को सेलेक्ट करें.

RTPS Bihar Application Status Check

Step 03 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर Status check करने के लिए आपको दो आप्शन दिखाई देते हैं. Ref Number और OTP द्वारा आप Ref Number वाले आप्शन को सेलेक्ट करें. फिर आपसे Ref Number को दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. उसे दर्ज करें.

RTPS Bihar Application Status

Step 04 – फिर आपने जब आवेदन किया था. उस तारीख को सेलेक्ट करें. उसके बाद सही कैप्चा को भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने आवेदन की स्थिति का पूरा डिटेल ओपन हो जाता हैं.

प्रमाणपत्रों को डाउनलोड कैसे करें?

Step 01 – प्रमाणपत्रों को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले RTPS बिहार पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको राईट साइड में “नागरिक अनुभाग” का सेक्शन दिखाई देगा. उसमे “सर्टिफिकेट डाउनलोड” के विकल्प का चुनाव करें.

Step 03 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता हैं. इसमें आपसे आपके प्रमाणपत्रों के आवेदन का Ref Number दर्ज करना हैं. फिर आवेदक का नाम भर कर “Download Certificate ” के बटन पर क्लिक करना हैं.

Step 04 – आप जैसे ही क्लिक करते हैं. आपका प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाता हैं. अब इसे आप प्रिंट करके अपनी जरुरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं.

जाति प्रमाण पत्र क्या हैं?

जाति प्रमाण पत्र बिहार राज्य सरकार या भारत के सभी राज्यों के द्वारा जारी किया जाने वाला एक कानूनी दस्तावेज़ (सर्टिफिकेट) हैं. जो यह दर्शाता हैं. की उस राज्य के कौन सा निवासी किस जाति का हैं. क्योंकि जाति के आधार पर भारत में नौकरियों, शिक्षा एवं विभिन्न प्रकार के योजनाओं में आरक्षण दिया जाता हैं. इस जाति प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षण का लाभ लोगो को मिल जाता हैं. यदि आपके पास जाति प्रमाणपत्र नहीं हैं. और आपके जाति को सरकार द्वारा आरक्षण दिया जा रहा हैं. तो आपको प्रमाणपत्र के बिना आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा. और इस कंडीशन में आप सामान्य जाति के माने जायेगें. आप जाति प्रमाणपत्र के लिए आरटीपीएस बिहार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान पत्र – वोटर आईडी, अधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट
  • पते के प्रमाण के लिए – आवासीय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, अधार कार्ड, बिजली बिल आदि.
  • राशनकार्ड की फोटो कोपी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

आय प्रमाण पत्र

राज्य सरकार अपने निवासीयों के लिए एक आय प्रमाण पत्र जारी करती हैं. यह आय प्रमाण पत्र उस व्यक्ति के सभी स्रोतों से पुरे एक वर्ष में किया गया आय का एक सर्टिफिकेट होता हैं. यह आय प्रमाण पत्र बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरुरी होता हैं. इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए आप सर्विस प्लस rtps bihar की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बनवा सकते हैं.

आय प्रमाणपत्र आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • राशनकार्ड
  • आय का विवरण

निवास प्रमाण पत्र

किसी भी राज्य के नागरिक का निवास प्रमाण पत्र उस व्यक्ति के उस राज्य के स्थाई निवासी होने का सर्टिफिकेट होता हैं. निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी नौकरियों एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए माँगा जाता हैं.

निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशनकार्ड
  • पैन कार्ड

RTPS Related Abbreviations List

  • RTPS – Right To Public Service
  • DM – District Magistrate
  • SDO – Sub Divisional Officer
  • CO – Circle Officer
  • EA – Executive Assistant
  • EWS – Economically Weaker Section
  • BC – Backward Caste
  • EBC- Extremely Backward Caste
  • ACK – Acknowledgment
  • SMS – Short Messaging Service
  • NCL- Non Creamy Layer
  • GOI – Government Of India

RTPS Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – RTPS का फुल फॉर्म क्या हैं?

Right To Public Service (लोक सेवा का अधिकार)

प्रश्न 02 – आरटीपीएस तत्काल सेवा क्या हैं?

यदि आप कोई प्रमाण पत्र को 2 दिन के अंदर बनवाना चाहते हैं. तो यह सेवा RTPS Bihar Tatkal सेवा के अंतर्गत आता हैं.

प्रश्न 03 – जाति एवं अवासीय प्रमाणपत्र ऑनलाइन कितने दिनों में बन कर आ जाता हैं?

वैसे तो जाति एवं अवासीय प्रमाणपत्र 5 दिन में बन कर आ जाता हैं. लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण इसमें 10 दिन तक लग जाते हैं.

प्रश्न 04 – बिहार राज्य में निवास प्रमाणपत्र कितने दिनों तक मान्य रहता हैं?

निवास प्रमाण पत्र की मान्यता ज्यादा से ज्यादा तीन वर्षों के लिए होती हैं. कुछ परस्थितियों में इसे तीन वर्ष से ज्यादा के लिए उपयोग किया जा सकता हैं.

प्रश्न 05 – आय प्रमाणपत्र के लिए न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए?

आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदनकर्ता का न्यूनतम आय चालीस हजार से साठ हजार के बीच होनी चाहिए.

प्रश्न 06 – आय प्रमाणपत्र की मान्यता कितने दिनों के लिए होती हैं?

आय प्रमाणपत्र की मान्यता एक वर्ष के लिए ही मान्य होती हैं.