EWS Certificate Bihar Online Apply 2024

EWS Certificate Bihar : इस पोस्ट में EWS Certificate Bihar को ऑनलाइन कैसे बनाते हैं. EWS Certificate के लिए Online Apply कैसे करते हैं? इस EWS सर्टिफिकेट की हमें जरुरत क्यों पड़ती हैं. एवं इसको बनाने से क्या फायदे मिलते हैं. इसकी जनकारी इस पोस्ट में विस्तार से दी गई हैं.

बिहार राज्य सरकार ने EWS Certificate के लिए एक ऑफिसियल पोर्टल सर्विस प्लस RTPS Bihar के नाम से लंच कर दिया हैं. इस पोर्टल पर आपको अन्य कई प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनवाने की सुविधा मिल जाती हैं. इस ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आप अपने घर बैठे ही मात्र 5 से 10 मिनट में अपने कम्पूटर या मोबाइल से ऑनलाइन EWS Certificate बिहार के लिए आवेदन कर सकते हैं. या किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर इस आवेदन को कर सकते हैं. अब आपको किसी भी प्रमाणपत्र के लिए ब्लॉक (प्रखण्ड) का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

EWS Certificate क्या हैं?

यदि आप general category (सामान्य वर्ग) से आते हैं. और आपको सरकारी नौकरियों, स्कूल, कालेज में एडमिशन एवं विविन्न सरकारी योजनों में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ लेना हैं. तो आपको EWS Certificate की आवश्यकता पड़ती हैं.

क्योंकि सामान्य वर्ग में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उनको सरकारी नौकरियों एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता हैं.

EWS Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • Voter ID
  • Email ID
  • Mobile No.
  • Photo (350Kb)
  • Aadhar Card
  • Total Income of Family

EWS Certificate के लाभ

बिहार राज्य के निवासीयों को EWS Certificate की अवश्यकता अनेकों कार्यों के लिए पड़ती हैं. जो नीचे दी गई हैं.

  • स्कूलों एवं कालेजों के Admission के समय EWS Certificate की जरुरत पड़ती हैं.
  • छात्रों को छात्रवृत्ति लेने के लिए इस प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती हैं.
  • नौकरियों के लिए आवेदन करते समय EWS Certificate की जरूरत पड़ती हैं.
  • राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनओं का लाभ लेने के लिए EWS Certificate की आवश्यकता पड़ती हैं.
  • कई प्रकार के सरकारी दस्तावेज़ कार्ड बनाने के लिए EWS Certificate की आवश्यकता पड़ती हैं.

EWS Certificate Bihar Online Apply

EWS Certificate Bihar को ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं. यहाँ पर आपको पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Step 1 – आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य के अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा.

Step 2 – होम पेज पर ही आपको उपर मेनू बार में “ऑनलाइन आवेदन” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करे फिर उसी में आपको लोक सेवाएँ का आप्शन दिखाई देगा. फिर सामन्य प्रशासन विभाग फिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (vulnerable groups) के लिए आय और सम्पति (income and wealth) प्रमाण पत्र का निर्गमन अब यहाँ पर आपको तीन स्तर से आवासीय बनाने के आप्शन दिखाई देंगे. इसमें से अंचल स्तर पर विकल्प का चुनाव करें. जैसे नीचे फोटो (Image) में दिया गया हैं.

EWS Certificate Bihar Online Apply

Step 3 – अब एक form ओपन हो जाता हैं. जिसमे आपसे कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जाता हैं. इसको सही तरह से सभी को भर दें.

EWS Certificate Bihar Download

Step 4 – मोबाइल नम्बर और ईमेल आइडी वही दर्ज करे जो चालू हो क्योंकि जब प्रमाणपत्र बन जाता हैं. तो आपको RTPS के द्वारा एक मोबाइल पर sms एवं ईमेल आइडी पर ईमेल भेजा जाता हैं. जिसमे EWS Certificate बनाने की सूचना और Certificate Download करने का लिंक होता हैं.

Step 05 – फिर आपको आवेदक का एक फोटो को अपलोड करना हैं.

Step 06 – अब कैप्चा को सही से भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.

Step 07 – आप जैसे ही “Submit” बटन पर क्लीक करते हैं. आपके सामने आपने जो जानकारी आवेदन फॉर्म में दर्ज की हैं. वह दिखाई देने लगती हैं. इसे सही से जाँच कर लें. यदि आपने कुछ गलत भर दिया हैं तो नीचे “Edit” बटन पर क्लीक करके उसे सुधार कर फिर आगे बढ़ें.

Step 08 – आपको नीचे एक “Attach Annexure” का आप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए कहा जाता हैं. उसे अपलोड कर दें.

Step 09 – फिर “Save Annexure” के बटन पर क्लिक करें. फिर “Submit” बटन को क्लिक करें. अब आपका EWS Certificate का ऑनलाइन आवेदन कम्पलीट हो जाता हैं.

Step 10 – अब आपके सामने आवेदन का एक रिसिप्ट रसीद ओपन हो जाता हैं. इसको सेव कर के रख लें. या Printout भी निकाल सकते हैं. क्योंकि इस पर दी गई आवेदन संख्या की जरुरत EWS Certificate को डाउनलोड करने के लिए और आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए चाहिए.

Step 11 – आपने जो EWS Certificate के लिए आवेदन किया हैं. वह 7 से 10 दिन में बन जाता हैं. जब आपका प्रमाण पत्र बन जाता हैं. तब आपके मोबाइल नम्बर पर RTPS के तरफ से एक sms भेजा जाता हैं. उसके बाद आप अपना EWS Certificate Bihar Online डाउनलोड कर सकते हैं.

EWS Certificate Bihar को डाउनलोड कैसे करें?

Step 01 – आपको EWS Certificate को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले RTPS बिहार के पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको राईट साइड में “नागरिक अनुभाग” का सेक्शन दिखाई देगा. उसमे नीचे में “सर्टिफिकेट डाउनलोड को सेलेक्ट करें.

Step 03 – अब एक नया पेज open होता हैं. इसमें आवेदन का Ref Number दर्ज करना हैं. फिर आवेदक का नाम को दर्ज कर “Download Certificate ” के बटन पर Click करना हैं.

Step 04 – आप जैसे ही क्लिक करते हैं. आपका EWS Certificate Download हो जाता हैं. अब इसे आप प्रिंट करके अपनी जरुरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं.

EWS Certificate Bihar Online स्थिति (Status) को कैसे चेक करें?

Step 01 – आपको EWS Certificate के आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए सबसे पहले RTPS बिहार के पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको राईट साइड में “नागरिक अनुभाग” का सेक्शन दिखाई देगा. “आवेदन की स्थति” को select करें.

Step 03 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर Status check करने के लिए आपको दो आप्शन दिखाई देते हैं. Ref Number और OTP द्वारा आप Ref Number वाले आप्शन को सेलेक्ट करें. फिर आपसे Ref Number को दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. उसे दर्ज करें.

Step 04 – फिर आपने जब आवेदन किया था उस तारीख को सेलेक्ट करें. उसके बाद सही कैप्चा को भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने आवेदन की स्थिति का पूरा डिटेल ओपन हो जाता हैं.

FAQ

प्रश्न 01 – EWS Certificate कौन बना सकता हैं?

समान्य वर्ग में आने वाले वह लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. जिसके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हैं. वह EWS Certificate बना सकते हैं.

प्रश्न 02 – EWS Full Form

EWS – Economically Weaker Sections

प्रश्न 03 – EWS Certificate कितने दिनोंआचरण प्रमाण पत्र बिहार के लिए मान्य होता हैं?

वैसे तो बिहार में EWS Certificate की मान्यता एक वर्ष के लिए होती होती हैं. लेकिन कुछ राज्यों में इसकी मान्यता छ: माह तक के लिए ही होती हैं. उसके बाद इसे दोबारा अपडेट करवाना पड़ता हैं.

सम्बंधित लेख
बिहार आवासीय प्रमाणपत्र जाति प्रमाण पत्र बिहार
आय प्रमाण पत्र बिहार EWS Certificate Bihar Online Apply
नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बिहार आचरण प्रमाण पत्र बिहार

Leave a comment